शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 18::: पुवायां में चोरी के बाद टूटी पड़ी अलमारी। पुवायां, संवाददाता। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले जनकपुर में चोरी की वारदात का खुलासा न हो पाने के बाद बीती रात फिर सुनारा बुजुर्ग गांव में बड़ी चोरी हो गई। शशिचंद्र कुमार पुत्र प्रताप चंद्र के क्रेशर पर चोरों ने नकब लगाकर प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़ दिया। अलमारी में सामान तलाशने के बाद चोरों ने लॉकर की लॉक तोड़कर उसमें रखे लगभग दो लाख तीस हजार रुपये और दीपावली पर लाए गए चांदी के पांच सिक्के चोरी कर लिए। सुबह क्रेशर मालिक जब पहुंचे तो दीवार में नकब, टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, लेकिन पीड़ित के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। कोतवाल रवि करन सिंह का कहना है...