शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- पुवायां। कस्बे के कटरा बाजार मोहल्ले में चोर के शक में सोमवार रात हड़कंप मच गया। मोहल्ले के राकेश के घर पर संदिग्ध हालात में दो युवक देखे गए, जिसके बाद शोर मचते ही लोग जुट गए। भीड़ ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी फैलते ही मोहल्ले के करीब सौ लोग कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। देर रात तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों में नाराजगी बनी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...