शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- पुवायां, संवाददाता। पुवायां क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की प्रशासन को मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में अवैध खनन रोकने व उनके माफियाओं पर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह सुबह एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने एसडीएम पुवायां चित्रा निर्वाल के साथ थाना पुवायां क्षेत्र के गंगसरा में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को मौके से पकड़ा और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर खनन करने वालों को चेताया। जब एडीएम व एसडीएम ने खेत मालिक नारायण लाल को खनन कराने के मामले में सख्त लहजे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके खेत से बगैर जानकारी के लोग मिट्टी खोदकर कर खनन कर रहे हैं। जिस पर एडीएम वित्त ने मौके पर पकड़े गये चालक से पड़ताल की कि किसके कहने पर...