शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- पुवायां। विद्युत कटौती से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों ने कटौती बंद किए जाने को पत्र देकर मांग की थी, जिसके बाद भी कटौती बंद नहीं की गई। इस कारण रोष व्याप्त है। नगर में अघोषित विद्युत कटौती से सभी उपभोक्ता काफी परेशान है सुबह-सुबह बिजली कटौती होने के कारण परिवार के सभी सदस्यों की दिनचर्या खराब हो जाती है। बिजली कटौती होने के कारण पानी नहीं मिल पाता जिसके चलते काफी परेशानी होती है, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर के उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों ने 30 दिसंबर को एक पत्र विद्युत विभाग के एक्सईएन पुनीत निगम को दिया था। इस पत्र में व्यापारियों ने कहा था की सुबह साढे 6 बजे से साढे 8 बजे तक की जाने वाली विद्युत कटौती को सुबह न करके रात में कर ली जाए। सुबह की दिनचर्या में परेशानी नहीं होगी। पत्र देने के 12 द...