शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- गन्ना लेकर आये किसान का विवाद चीनीमिल के एक अधिकारी से हो गया। जिस पर चीनीमिल के अधिकारी ने किसान को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद किसान एकत्रित हुए और चीनीमिल में जमकर हंगामा किया औऱ किसान अपनी ट्रॉली से गन्ना लेकर अधिकारियों से भिड़ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं किसानों को बमुश्किल शान्त कराया। बुधवार को गांव सुजानपुर निवासी एक किसान चीनीमिल में गन्ना तुलबाने के लिए लाया था। गन्ना तुलबाने के बाद ट्राली में भरा गन्ना उतरवाने के लिए लाइन पर ले गया। पंजे से गन्ना उतारते समय किसान की ट्राली की चादर पंजे में फंस गई और ट्राली की चादर टूट गई। जिस पर किसान ने कर्मचारी पर नाराजगी जताई। जिसके बाद चीनीमिल का एक अधिकारी मौके पर आ गया और उसने नाराजगी जाहिर करते हुए किसान के थप्पड़ मार दिया। अधिकारी के द्वारा कि...