शाहजहांपुर, मई 21 -- पुवायां, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विधायक चेतराम के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नगर के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद के विकास प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने काले मठ मंदिर के सौंदर्यीकरण, पुवायां-शाहजहांपुर मार्ग पर बाईपास से नगर तक फोरलेन निर्माण, गोसदन व कान्हा गौशाला के विकास, बरौना जंगल में बच्चों के लिए स्टेडियम, वंदन योजना के तहत कार्य, सफाई व्यवस्था, नाले निर्माण और डोर टू डोर कूड़ा संग्रह जैसी कई परियोजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पालिका अध्यक्ष की मेहनत की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि शासन और प्रशासन स्तर पर विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं...