शाहजहांपुर, जून 8 -- पुवायां(शाहजहांपुर), संवाददाता। गाय व गोशालाओं के लिए तमाम प्रयास सिर्फ कागजों में दिख रहे हैं। गायों की दुर्दशा सिर्फ गोशालाओं में ही नहीं है बल्कि सड़कों पर भी देखने को मिल रही है। मामला पुवायां क्षेत्र के गंगसरा गांव का है, जहां एक गाय सड़क दुर्घटना में घायल होकर पशु चिकित्सालय के सामने कई घंटे तड़पती रही और पशु चिकित्सालय के डाक्टरों ने कोई ध्यान नही दिया। तड़पती गाय पर आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों ने हमला भी किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। ग्रामीण ने जब एसडीएम को फोन पर सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने गाय को दफन कराया। शनिवार सुबह पुवायां खुटार रोड पर गंगसरा में सड़क दुर्घटना में एक गाय घायल हो गई। जिस जगह पर घायल गाय पड़ी थी, उसके ठीक सामने राजकीय पशु चिकित्सालय ...