सहारनपुर, मई 11 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर एसएसपी आवास के निकट पुवांरका ब्लॉक के प्रमुख मेहरबान मुखिया के छोटे भाई की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ब्लॉक प्रमुख के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक होटल व्यवसाय जुड़े हुए थे। ब्लॉक प्रमुख के भाई की मौत का पता लगने पर बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक दलों जुड़े लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी। अंबाला रोड स्थित गांव भऊपुर निवासी पुवांरका ब्लॉक प्रमुख मेहरबान मुखिया के छोटे भाई शहजाद (39) पुत्र सुलेमान शुक्रवार देर रात देहरादून से कार से लौट रहे थे। सुलेमान ने गांव सड़क दूधली में अपने भांजे को उसके घर छो...