नई दिल्ली, जून 15 -- महाराष्ट्र में पुणे के पास कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल उस समय ढह गया, जब उस पर भारी संख्या में पर्यटक और कई दोपहिया वाहन मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, पुल करीब 5 मिनट तक हिलता रहा और फिर ढह गया। इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हैं। अमोल नाम का एक पर्यटक उस समय पुल पर था, उसने बताया कि रस्सियों के टूटने के बाद चीख-पुकार मच गई और वह 15 मिनट तक पानी में संघर्ष करने के बाद एक पाइप पकड़कर बाहर निकला। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, जबकि पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया। यह भी पढ़ें- विमान हादसाः डीएनए टेस्ट से हो गई 47 शवों की पहचान, 24 परिजनों को सौंपे गए यह भी पढ़ें- अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की...