रामपुर, दिसम्बर 4 -- बिलासपुर तहसील मुख्यालय से मिलक को सीधे जोड़ने वाले मार्ग पर बना पीलाखार नदी का पुल बंद कर दिया गया है। जिसके चलते आसपास के करीब 23 गांवों के बाशिंदे परेशान हो उठे। नदी पार करना जोखिमभरा हुआ तो ग्रामीणों ने नदी की लहरों पर ही रास्ता बना लिया। उन्होंने बुधवार को लकड़ी का अस्थाई पुल तैयार कर लिया, ताकि पैदल और दुपहिया वाहनों को निकाला जा सके। यह बात अलग है कि यह अस्थाई पुल कुछ दूरी पर मझरा मेघानगला और पिपलिया रायजादा के बीच बनाया गया है। क्षेत्र के ग्राम सिमरा के पास मिलक बिलासपुर रोड पर बने पीलाखार नदी के ऊपर पुल की मरम्मत कार्य हेतु 15 दिनों के लिए उसे बंद किया गया है।पुल बंद होने के बाद लोग नदी के रास्ते बाइक लेकर गुजरने को मजबूर हो रहे है। वही मंगलवार से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दूसरे रास्ते...