चम्पावत, मार्च 4 -- साधन सहकारी समिति डुमडाई के किसानों ने फसल बीमा का क्लेम देने की मांग की है। मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। शीघ्र मांग पूरा नहीं करने पर आंदोन की चेतावनी दी। मंगलवार को पुलहिंडोला के शहीद स्थल में साधन सहकारी समिति डुमडाई से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने साधन सहकारी समिति से कृषि ऋण के लिया था। जिसमे से केवल 10 किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपदा से उनकी सारी खेती चौपट हो गई। उन्होंने बताया कि बीते साल भी किसानों को फसल बीमा नहीं मिल पाया है। किसानों ने कहा कि जिले की कई सहकारी समितियों में किसानों को फसल बीमा का क्लेम दिया गया है। लेकिन डुमडाई साधन सहकारी समिति के किसानों को इस लाभ से वंचित कर दिया है। किसानों ने शीघ्र फसल बीमा ...