पीलीभीत, जून 15 -- धनाराघाट पर शारदा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते 48 घंटे पहले से ही पेंटून पुल से आवाजाही को बंद कर दिया गया था। अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की सुबह से ही पुल हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि पुल की सामग्री को सुरक्षित रखा जा सके। पुल हटते ही ट्रांस क्षेत्र के लोगों की दुश्वारियां भी बढना शुरु हो गई है। उनको अब दो जिला पार कर अपने जिले की सीमा में प्रवेश करना होगा। धनाराघाट पर शारदा नदी पर हर साल ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों की आवाजाही के लिए पेंटून पुल का निर्माण किया जाता है। यह पुल अपने नियत समय 15 जून को हटाया जाता है। इस बार शारदा में बीते चार दिनों से लगातार पानी बढ़ने ने के चलते शुक्रवार को ही पुल पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। अधिशासी अभियंता ने पुल को हटाने के निर्देश भी जारी किए...