मधुबनी, नवम्बर 26 -- झंझारपुर (मधुबनी), निज संवाददाता। झंझारपुर के लखनौर थाना क्षेत्र के बलिया-खैरी पथ पर बुधवार देर शाम तेज रफ्तार कार पुल से 20 फीट नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार पूर्व सैनिक चंद्र मोहन झा (65) और चालक पूरण माली (45) की मौके पर मौत हो गई। पूर्व सैनिक लखनौर गांव के रहनेवाले थे, जबकि चालक लखनौर हटिया गाछी का निवासी था। परिजनों के अनुसार, चंद्र मोहन झा चालक के साथ कार से बेटे की ससुराल किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित हो जाने के कारण कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। कार के अंदर फंसे चालक और चंद्र मोहन की मौके पर मौत हो गई।लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भी घटनास्थल पर जुट गए। लोगों ने खाई मे गिरी कार ...