देवरिया, दिसम्बर 22 -- एकौना, हिन्दुस्तान संवाद। गृह कलह से परेशान रविवार की सुबह एक वृद्ध महिला बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली। हालांकि मार्निंग वाकर चेकिंग में निकली पुलिस की नजर पड़ गई और महिला को नदी में कूदने से पहले ही बचा लिया। इसके बाद महिला को घंटों समझाने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस के इस कार्य की चारो तरफ सराहना की जा रही है। सुबह में पुलिस चेकिंग अभियान में निकली थी। इस बीच राप्ती नदी पर एकौना के करहट में बने पुल से एक वृद्ध महिला नदी में छलांग लगाने का प्रयास करती हुई नजर आई। पुलिस टीम सक्रिय हो गई और महिला को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस महिला को समझा-बुझाकर थाने लेकर पहुंची और पूरी जानकारी ली। पूछताछ में महिला ने बताया कि गृह कलह से वह परेशान होकर ऐसा कदम उठा रही थी। पूछताछ में उसने अपना नाम सुभावती देवी...