समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र और मथुरापुर थाना क्षेत्र के मध्य से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार की दोपहर एक युवती ने पूल पर से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और मथुरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। तत्काल घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार की शाम तक लापता युवती की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती स्कूटी से किसी लड़के के साथ पुल तक पहुंची थी। कुछ देर रूकने के बाद वह चप्पल खोलकर देखते ही देखते पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान युवक स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया। युवती को डूबता देख लोग वीडियो बनाने लगे लेकिन कि...