बदायूं, जुलाई 29 -- रामगंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव रामगंगा पुल का है। हजरतपुर के रहने वाले संतोष 30 वर्ष पुत्र हरिओम मानसिक तनाव में चल रहे थे। इसी वजह से वह 24 जुलाई की रात नौ बजे रामगंगा पुल पर चले गए, जहां से उन्होंने गंगा नदी में छलांग लगा दी और डूब गए। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार को जब परिवार के लोग उन्हें तलाश रहे थे तो चार दिन बाद उनका शव गंगा में तैरता हुआ पुल से करीब सात किलोमीटर दूर मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामले में थानाध्यक्ष हजरतपुर देवेन्द्र सिंह ने बताय...