सिमडेगा, मार्च 9 -- बोलबा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोरोमिया पाहनटोली के समीप पुल में टकराकर टाटा मैजिक नामक एक सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना रविवार के दोपहर की है। बताया गया कि पूजा सुपर नामक टाटा मैजिक रविवार की दोपहर सिमडेगा से सवारी लेकर बोलबा जा रही थी। इसी क्रम में कोरोमिया पाहनटोली के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे मैजिक पुल के नीचे गिर गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से यात्रियों को बाहर निकाला गया। टाटा मैजिक दुर्घटना में तीन चार यात्रियों को आंशिक चोट लगी है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इधर सूचना के आलोक में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...