गोरखपुर, जुलाई 18 -- बड़हलगंज। नेशनल हाईवे पर स्थित बड़हलगंज-दोहरीघाट पुल से नदी में कूदे 60 वर्षीय वृद्ध को मुक्तिपथ स्थित नाविकों ने बचा लिया। बहादुर नाविकों को चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता महेश उमर ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गुरुवार की शाम सवा पांच बजे बड़हलगंज दोहरीघाट पुल से गगहा थाना क्षेत्र के हटवा निवासी 60 वर्षीय जयप्रकाश सिंह पुल से कूद गए। मुक्तिपथ पर मौजूद 17 वर्षीय निर्भय साहनी ने एक व्यक्ति को अचानक नदी में डूबते देख अपने साथी 20 वर्षीय किशन निषाद के साथ स्टीमर से काफी मशक्कत के बाद डूबते वृद्ध को बचा लिया। नदी के बाहर आने के बाद जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर उन्होंने पुल से कूद कर जान देने का निर्णय लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...