खगडि़या, दिसम्बर 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता उसराहा बीपी मंडल पुल पर से पुल पर से आत्महत्या की नीयत से छलांग लगाए अधेड़ की शुक्रवार को तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। परिजन आशंका जता रहे हैं कि संभवत: वे पुल पर से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। परिजनों की आशंका पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी अंचल प्रशासन के द्वारा लापता अधेड़ की तलाश एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से नदी में की गई लेकिन समाचार लेखन तक अधेड़ का शव नहीं मिल पाया है। घटना बुधवार की अपराह्न चार बजे के करीब की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी स्वर्गीय जहिंन्द्र सिंह के लगभग 55 वर्षीय पुत्र परमानंद सिंह अपने पुत्र के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए बाइक से सोनवर्षा घाट स्थित एक नर्सिंग होम जा रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर उसने अपने पुत्र क...