मथुरा, जुलाई 20 -- मथुरा। थाना जमुनापार और महावन क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर युवक व युवती यमुना में डूब गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की लेकिन शाम होने तक उनका पता नहीं लग सका। इसकी जानकारी होने परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस रविवार सुबह फिर तलाश करेगी। थाना प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे राया क्षेत्र के व्यक्ति ने कंट्रोल को सूचना दी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पुराने पुल से यमुना में कूद गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश कराई गयी लेकिन देर शाम तक वह नहीं मिल सकी। वहीं दूसरी ओर महावन थाने में तैनात उप निरीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि शनिवार तड़के सूचना मिली कि बैराज पर दोस्तों के साथ आया भरतपुर निवासी दीपक (33) यम...