मिर्जापुर, जुलाई 17 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास गुरुवार की शाम पुल से युवक कर्णावती नदी में गिरा गया। नदी में पानी के तेज बहाव में युवक लापता हो गया। पुलिस स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर लापता युवक की तलाश करा रही है। अष्टभुजा चौकी क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी गोविंद सिंह का 20 वर्षीय पुत्र मंजीत सिंह शाम लगभग छह बजे अकोढ़ी- बबुरा मार्ग पर बने पुल पर गया था। मंजीत पुल से अचानक कर्णावती नदी में गिर गया। जिससे वह नदी में पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना विंध्याचल पुलिस को दी। सूचना पर विंध्याचल कोतवाल वैद्यनाथ सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरु कराई, लेकिन कुछ देर बाद अंधेरा होने तलाश कार्य बंद करा दिया ग...