कानपुर, दिसम्बर 30 -- रूरा, संवाददाता। कस्बे में बने ओवर ब्रिज के दोनों तरफ पैदल यात्रियों के लिए बनाई गई सीढ़ियां बनकर तैयार हो गई है, लेकिन जिम्मेदारों ने सीढ़ियां बनाकर राहगीरों के लिए निकलने वाले रास्ते को दुरुस्त करना भूल गए। इससे यहां से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बीते दो साल पहले कस्बे में ओवरब्रिज के निर्माण के चलते रेलवे क्रॉसिंग को पूर्णतया बंद कर दिया गया था। इससे यहां से लोगों का आवागमन बंद हो गया। फरवरी माह में ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर पुल के दोनों छोर पैदल यात्रियों के लिए सीढ़ियां बनाई गई थी। इससे पैदल राहगीरों को एक पार से दूसरी ओर जाने के लिए चक्कर न लगाना पड़े। बीते माह सीढ़ियां बनकर तो तैयार हो गई, लेकिन जिम्मेदारों ने सीढ़ियां बनाने...