सुपौल, मई 19 -- त्रिवेणीगंज (उपेन्द्र चंदन)। प्रखंड मुख्यालय के पिलुआहा से कोरियापट्टी बाजार जाने वाली सड़क में नाढी-दतुआ नहर पर बना पुल जर्जर हो गया है। पुल की रेलिंग और पुल के ग्रेड बीम भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके कारण वाहन चालकों में हमेशा हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल का निर्माण लगभग साठ के दशक में हुआ था। पुल निर्माण के बाद आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। पुल की मरम्मत कराने के लिए कई बार पंचायत जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारी से गुहार लगाई गई, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। यही कारण है कि अब यह पुल जर्जर हो गया है। ग्रामीण चंदन कुमार, हरि यादव, मो. इदरीस, सत्य नारायण साह, शंकर कुमार, बसंत लाल सरदार, दीपक, रीता देवी, फूलचंद देवी आदि ने बताया कि उप शाखा नहर के निर्माण काल के समय ही इस पुल का...