बलरामपुर, जुलाई 18 -- तुलसीपुर, संवाददाता। हर्रैया मार्ग पर खैरी भट्ठा के पास विगत दिनों हुई भारी बरसात के कारण पुल में आये दरार के बाद रास्ता बंद है। इसका लेकर विभाग की ओर से पुल का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। मुख्य मार्ग बंद होने पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप कुमार गुप्त ने आवागमन को लेकर अस्थायी बाईपास निर्माण कराए जाने की मांग जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है। जिला महमंत्री दिलीप गुप्त ने बताया कि यह काफी व्यस्ततम मार्ग है, जिससे स्कूली छात्र, रोजमर्रा की जरूरतें वाले जनसामान्य, व्यापारी और सबसे महत्वपूर्ण देवीपाटन मंदिर के लिए दर्शनार्थी आते-जाते हैं। वहीं पवित्र श्रावण मास में इसी मार्ग का उपयोग सिरसिया के पास स्थित विभूति नाथ मंदिर में जलाभिषेक को जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ र...