रामपुर, फरवरी 14 -- शाहबाद। रामगंगा पुल की मरम्मत शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। बेयरिंग में ग्रीसिंग के दौरान भारी वाहनों की नो-एंट्री तो रही ही, कुछ समय के लिए छोटे वाहन यहां तक कि बाइकों को भी रोकना पड़ा। पुल में कंपन पैदा होने से जैक हिलने की वजह से करीब 45 मिनट तक पुल पूरा खाली करा दिया गया। इससे जाम की स्थिति पैदा हुई, हालांकि पुलिस ने इधर-उधर वाहन डायवर्ट कर यातायात बखूबी संभाल लिया। शाहबाद में रामगंगा पुल के बेयरिंग की रिपेयरिंग की काम चल रहा है। 19 पिलर में लगे 76 बेयरिंग की ग्रीसिंग होनी है। इस कारण सुबह नौ से अपराह्न एक बजे, चार घंटे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है। लिहाजा, इस अवधि में नगर में रामपुर चौराहा और पुल के दूसरे छोर पर पुलिस लगाकर भारी वाहन रोके जा रहे हैं। पुल से पहले भी ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगी है। ह...