नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। रानीखेत रोड से भवाली सेनिटोरियम को जोड़ने वाली सड़क पर पुल बनाने की धीमी गति पर डीएम वंदना ने नाराजगी जताई है। मामले में उन्होंने लोनिवि भवाली के ईई से स्पष्टीकरण मांगा है और विभाग की ओर से ठेकेदार पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने कैंची धाम क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत विभिन्न निर्माण कार्यों का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भवाली से नैनीबैंड तक बन रहे बाईपास पर हॉटमिक्स समेत अन्य सभी सुधारीकरण संबंधी कार्यों को 15 मई तक पूरा कर लेने को कहा। लोनिवि ने डीएम को बताया कि बाईपास 5.5 किलोमीटर लंबा है। जिसमें से करीब 3 किमी हिस्से में डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। सड़क में नाली निर्माण सहित अन्य सुधारीकरण का कार्य किए जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि 15 मई तक ये सभी कार...