शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- वर्षों से मांग किए जा रहे इस पुल के बन जाने पर बजीरपुर से अल्हागंज की दूरी जो अब तक 45 किलोमीटर थी, घटकर मात्र 8 किलोमीटर रह जाएगी। इससे बजीरपुर, वानपुर, गढ़िया मंगोला, बगिया, ज्ञानपुर, हरपालपुर, पिथनापुर और अमैयापुर सहित 30-40 गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में सीधी राहत मिलेगी। अब तक ग्रामीणों को अमृतपुर होते हुए लंबा चक्कर काटकर शाहजहांपुर व अल्हागंज पहुंचना पड़ता था। 45 किलोमीटर के इस सफर में एक से डेढ़ घंटे लगते थे। अब यह अधिकतम 25 मिनट में तय कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...