फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- जाफरगंज। रिंद नदी पर बन रहे बहु प्रतिक्षित पुल का निर्माण होने के बाद क्षेत्र के करीब डेढ लाख आबादी को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी। इस पुल का काम 15.54 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र का व्यापार भी बढ़ सकेगा। क्षेत्र के रणमस्तपुर से नरैचा के मध्य पुल बनवाए जाने को वर्ष 2023 में स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन इस पुल से अधिक गांव के लोगों को लाभ न मिलने की दशा में किसानों व अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इसका विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल द्वारा इसकी पैरवी करते हुए पुल का स्थान बदलवाए जाने की पैरवी करते हुए पुल का स्थान परिवर्तन कराया था। स्थान ...