खगडि़या, जुलाई 11 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि नयागांव दियारा के शिरिया टोला स्थित गंगा की उपधारा में करोड़ो की राशि से पुल बनकर तैयार है। वही पुल निर्माण के कई वर्ष बाद भी अभी तक एप्रोच पथ नहीं बन पाया है। यह पुल सें पड़ोसी जिले मुंगेर सहित दो दर्जन गांवो के लोगों का दियारा आने-जाने का मुख्य मार्ग है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस परेशानी को दूर करने के प्रति उदासीन बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में करीब 6 करोड़ 81 लाख की राशि से नयागांव दियारा स्थित गंगा की उपधारा में पुल का निर्माण किया गया है। निर्माण के पूर्ण होने के कई वर्ष बाद भी विभाग के अधिकारी अभी तक एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं कर सकी है क आज स्कूल पर एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण करोड़ की लागत से बना पुल बेकार पड़ा हुआ है क जबकि इस पुल से मुंगेर जिला सहित खगड़िया जिले के शिर...