समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- पूसा। पूसा-सैदपुर पुल व आसपास का क्षेत्र जाम से त्रस्त है। दोपहर बाद से ही पुल पर ठेले लगाकर सामाग्री बेचने वाले अपना रोजगार शुरू कर देते हैं। तो दूसरी ओर पुल पर ऑटो व अन्य वाहनों की लंबी कतार पुल पर खड़ी रहती है। जिससे निरंतर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो जाती है। सबसे अधिक समस्या लंबी दूरी करने वाले यात्रियों को होती है। जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी होती हैं। यही हालात कामोवेश सैदपुर पुल के आसपास का है। सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार राहगीरों व आसपास के व्यवसायियों के लिए बड़ी समस्या है। कई बार दुकानदार दबी जुबां प्रशासन व वाहन संचालकों को कोसते हैं। लेकिन विवाद के भय से बोलने से परहेज करते हैं। यह हालात दिनचर्या में शामिल है। राहगीरों व आसपास के लोगों की मानें तो प्रशासन ...