पाकुड़, नवम्बर 9 -- पाकुड़िया, एसं। पुल पर बने गड्ढे आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना का खुला आमंत्रण दे रही है। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी होने के बावजूद पुल को दुरूस्त करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे है। मामला प्रखंड क्षेत्र के यज्ञ मैदान की ओर से खैराकांदर, जुगगुड़िया गांव की ओर जानेवाली सड़क की है। इसी सड़क पर बने पुलिया के बीचों बीच एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है। गड्ढे के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसी सड़क से होकर आधे दर्जन गांव के ग्रामीण आवागमन करते है। स्थानीय ग्रामीणों का मांग है कि पुराने पुल को तोड़ कर नया पुल बनवाया जाय, ताकि किसी भी तरह का कोई दुर्घटना न घटे। वर्षों पूर्व पुलिया का निर्माण हुआ था उसके बाद से उसकी मरम्मति भी नहीं हुई है। आधा से ज्यादा टूटकर गढ्ढा नुमा छेद हो गया है। लोग दिन में किस...