चंदौली, अगस्त 29 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद चंदौली से वाराणसी जिले को जोड़ने वाले गंगा पर बलुआ के पास बने शहीद चंदन राय सेतु पर लगी लोहे की रेलिंग कई महीनों से टूटी है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग से चंदौली, वाराणसी के अलावा बिहार के लोग भी रोजाना काफी संख्या में आवागमन करते हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम का ध्यान पर इस पर नहीं जा रहा है। चंदौली से वाराणसी जिले को जोड़ने वाले गंगा पर बलुआ के पास पक्का पुल बना तो लोगों के आवागमन में सहूलियत हुई। लेकिन रेलिंग टूटने से रात में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पुल से दो और चार पहिया से चहनियां से मात्र 22 किलोमीटर में लोग वाराणसी पहुच जाते है। पुल पर सुरक्षा के लिए दोनो तरफ लोहे की रेलिंग लगायी गयी है। बीच में टिन की लगी मोटी चादर गायब है। क्षेत्रीय निवासी...