प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए हादसे में प्रयागराज के चार यात्री बाल-बाल बच गए। स्टेशन के जिस फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ हुई, उसी से प्रयागराज के चार यात्रियों को भी प्लेटफॉर्म 14 पर आना था, लेकिन कुली ने भीड़ अधिक देखी तो प्रयागराज के चारों यात्रियों को पुल पर जाने से रोक दिया। कुछ मिनट बाद ही गदड़ मच गई। हादसे के समय नई दिल्ली स्टेशन पर मौजूद रहे मुंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि गुलाब केरसवानी और उनकी दो बेटियों के साथ शनिवार रात प्रयागराज लौट रहे थे। साथ में सामान अधिक होने पर कुली की मदद ली। पुल पर भीड़ देखने के बाद कुली ने नीचे से प्लेटफॉर्म पार करने की सलाह दी। कुली ने सामान सिर पर लादा और साथ चल पड़े। प्लेटफॉर्म नंबर 16 से 15 पर पहुंचे ही थे कि भगदड़ की जानकारी मिली। 15 न...