उन्नाव, अगस्त 9 -- औरास। थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित औरास सई नदी पुल के पास डिवाइडर से टकराई खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टर ने उपचार बाद चालक की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। अमेठी थाना शाहगढ़ के रहने वाले चालक करन सिंह पुत्र महादेव व खलासी आलोक यादव पुत्र राकेश शनिवार सुबह ट्रक में आलू लादकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते से सुल्तानपुर जा रहे थे। जैसे वह औरास सई नदी पुल पर पहुंचे ही थे कि पहले से डिवाइडर से टकराई खड़ी डीसीएम में पीछे से ट्रक टकरा गया। हादसे में चालक व खलासी दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालक ने दोनों घायल को सीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर न...