शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- अल्हागंज, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 730सी पर अल्हागंज के हुल्लापुर चौराहे के पास रामगंगा नदी पर बने पचास साल पुराने पुल पर मंगलवार रात हुए हादसे के तीसरे दिन भी ट्रक को सुरक्षित बाहर निकालने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुल पर क्रेन खड़ी करके ट्रक निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पुल की जर्जर हालत और लगातार चलने वाले ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए यह कदम जरूरी माना गया। इसके चलते तीसरे दिन नदी साइड से ट्रक निकालने की योजना बनाई गई और इस काम के लिए चार हाइड्रोलिक क्रेनों का सहारा लिया गया। फर्रुखाबाद से बुलाए गए गोताखोरों ने नदी में उतरकर ट्रक की स्थिति का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण यह प्रयास नाकाम रहा। क्रेन मालिक ...