बिहारशरीफ, जून 19 -- हुई मानसून की पहली बारिश और बरसात पूर्व तैयारी की खुली पोल पुल पर, अंबेर मोड़ और अलीनगर में हुआ जलजमाव रांची रोड से भी बारिश का पानी निकलने में लगे दो घंटे रात की वजह से लोगों को कम हुई परेशानी, सुबह में सड़कों पर थी गंदगी व कीचड़ शहर की 20 हजार आबादी को जलजमाव से हुई परेशानी फोटो : पानी 01 : नईसराय रेलवे स्टेशन रोड पर जलजमाव। पानी 02 : बाबा मणिराम अखाड़ा से तकिया कला मोहल्ला जाने वाली सड़क पर जलजमाव व फैली गंदगी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रात में हुई बारिश ने शहर में जलजमाव की पोल खोलकर रख दी है। मंगलवार की रात पौने 12 बजे से हुई पौन घंटा की अच्छी बारिश में ही शहरों के अधिकतर मोहल्लों में नालों से ओवरफ्लो होकर सड़कों व गलियों से पानी का बहाव हुआ। इससे नई सराय, पुल पर, अंबेर मोड़, तकिया कला और अलीनगर सबसे अधिक प्रभावित इलाका...