मधुबनी, जुलाई 1 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर आईबी के पास कमला नदी में निर्माणाधीन सड़क पुल पर काम कर रहे एक लेबर मेट की बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रामपुर माघो गांव निवासी स्वर्गीय जमींदार राय के 43 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार यादव खाटू श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी में लेबर मेट के रूप में कार्यरत थे। मजदूरों ने बताया कि रंजीत को झूलती हुई अवस्था में पाया गया। उन्हें तुरंत झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के जीजा ने बताया कि पुल निर्माण स्थल पर एक पोल से नंगा बिजली का तार गुजर रहा था, जिसका उन्हें पता नहीं चल पाया। पोल को छून...