खगडि़या, मार्च 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के अलौली प्रखंड के बागमती नदी पर गढ़ घाटके निकट 47 करोड़ 98 लाख 68 हजार की लागत से उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण होने से दियारा इलाके में वाहन फर्राटा भरेंगी। बताया जा रहा है कि वर्षों से गढ़ घाट पर पुल के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी। गत 16 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस पुल के निर्माण को लेकर हरी झंडी दी थी। अब बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा टेंडर की प्रक्रिया निकाली गई है। हालांकि टेंडर व अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यारंभ के बाद दो वर्ष के भीतर पुल के निर्माण करने की समय सीमा निर्धारित है। बताया जा रहा है कि इस पुल के निर्माण होने से अलौली प्रखंड के कई पंचायतों में आवागमन की सुविधा बहाल हो पाएगी। दियारा क्षेत्र में किसानों को खेती करना भी होगा...