छपरा, नवम्बर 15 -- डबल डेकर निर्माण कार्य से दुकानदारों के बीच बढ़ी अफरा-तफरी रोड जाम और दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट फोटो:13 दुकान के आगे डबल डेकर पुल निर्माण के लिए बांधे गए छड़ व क्रेन छपरा , एक संवाददाता।शहर के व्यस्त मौना चौक के पास इन दिनों डबल डेकर निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है लेकिन इस विकास कार्य ने कई गुना लोगों को परेशानी बढ़ा दी है। निर्माण स्थल पर बड़ी-बड़ी मशीनों, क्रेन और लोहे ने सड़क को लगभग बंद कर दिया है। संकरी सड़क पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आम लोगों खासकर बाइक चालक और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क पर कीचड़, गड्ढे और भारी मशीनरी की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय दुकानदार रविश कुमार , सुमित जयसवाल व रामप्रकाश का कहना है कि निर्माण के कारण उनकी ब...