कटिहार, मई 10 -- मनिहारी नि स नबाबगंज सिमलापाड़ा प्रधानमंत्री सड़क पर ओलीपुर के पास हो रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य मे अनियमितता को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक घंटे से अधिक सड़क जाम कर संवेदक के खिलाफ आक्रोश जताया है। जिप सदस्य फुलमणी हेम्ब्रम, पूर्व मुखिया चंपई किस्कु,राणा साह, पूर्व जीप सदस्य डाक्टर मुस्लिम तथा ग्रामीण मो ईसमाइल, मो अरजाउल हक, दीपक यादव, नजिमुल, श्रवण कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मो साजिद, मो नइमुद्दिन, मो मतीन आदि एक सौ से अधिक लोगो ने सड़क को जाम कर पुल निर्माण में संवेदक की मनमानी तथा ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओ की लापरवाही के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। सभी ने बताया कि उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य पूर्व में बने पुल के जगह पर करना था। परंतु उस वक्त ग्रामीणों के विरोध पर विभाग के अभियंताओं ने पुल न...