बगहा, दिसम्बर 26 -- बगहा। बहुप्रतिक्षित सिसवा घघवा घाट पर चल रहे पुल निर्माण कार्य का अभियंताओं की टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। बिहार-यूपी को जोड़ने वाले इस पुल के बन जाने से दोनो राज्यों के बीच की दूरी 25 से 30 किमी तक हो जाएगी। निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता राम विनय सिंह एवं कार्यपालक अभियंता विवेक सोनी ने निर्माण स्थल, उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियों एवं तकनीकी मानकों की जांच की। इसके बाद संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य को तेजी और गुणवत्ता के साथ संबंधित अभियंताओं की देखरेख में पूरा किया जाए। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पायी जाती है तो कार्रवाई तय है। निरीक्षण के समय अधीक्षण अभियंता के स...