मधेपुरा, फरवरी 26 -- मधेपुरा। जिला मुख्यालय से एक किमी. पूरब कृषि विज्ञान केन्द्र के पास एनएच 106 में आईएल एंड एफएस कंपनी द्वारा पुल निर्माण में विलंब होने से राहगीरों क ो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच पर बड़े व छोटे वाहनों के डायवर्सन होकर मुड़ने के दौरान अक्सर हादसे क ी आशंका बनी रहती है। पुल नहीं बनने के कारण राहगीरों क ो सीधे जाने क ी बजाय डायवर्सन क ी ओर घुमकर जाने क ी विवशता बनी रहती है। पुल निर्माण के दौरान फिलहाल पुल के दोनों ओर लोहे का रेलिंग बनाया जा रहा है। साथ ही एप्रोच पथ बनाने के लिए भी पुल के दोनों ओर दीवाल खड़ा किया जा रहा है। निर्धारित समय के अंदर पुल बनेंगे या नहीं यह संशय क ी स्थिति बनी हुई है। पुल नहीं बनने से डायवर्सन क ी ओर मुड़ने के दौरान कई टेम्पो व ई-रिक्सा चालक व राहगीर गिरकर जख्मी हो रहे है। इस पुल के बन ...