रांची, अप्रैल 17 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की दुलमी पंचायत के गाड़ाडीह गांव में स्वर्णरेखा नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य में देरी होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने गुरुवार को निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। यह पुल सोनाहातू प्रखंड और बंगाल को जोड़ने का काम करता है। बंगाल के हाट बाजार जाने में किसानों को सुविधा होगी। पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास 2019 में तत्कालीन विधायक द्वारा किया गया था। छह साल बाद पुल का निर्माण पूर्ण नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ठेकेदार को आश्वस्त करना होगा कि पुल का निर्माण जल्द होगा तभी काम करने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...