सीतापुर, जुलाई 25 -- महमूदाबाद, संवाददाता। शारदा सहायक नहर पर बनने वाले धनुषाकार ब्रिज निर्माण सामग्री पहुंचने के बाद तेजी से शुरू हो गया है। पुल का निर्माण शुरू होने से करीब दो दशक से पुल निर्माण का समना साकार होता नजर आ रहा है। नागरिकों में उम्मीद जगी है कि पुल का जल्द से जल्द निर्माण होकर जनता को समर्पित हो जाएगा जिससे महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर लगने वाले घंटों के जाम से राहगीरों को निजात मिल जाएगी। शारदा सहायक नहर पर करीब 40 करोड़ की लागत से आर्क ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। पुल को शासन ने धनुषाकार बनाने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुल निर्माण की सामग्री बनकर दो सप्ताह पहले पहुंच चुकी थी। एक माह पूर्व नहर का पानी बंद कर नहर में पिलर बना दिए गए थे, पिलर की नीव के साथ लोहे के ढांचे खड़े कर दिए गए थे। अब नहर के दोनों ओर सौ-सौ...