देवरिया, मई 8 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंडक नदी के महुआपाटन घाट पर ग्रामीणों ने बुधवार को निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं और लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन किया। पूर्व ग्राम प्रधान सत्यदेव यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित अवर अभियंता आशीष कुमार श्रीवास्तव से शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण में प्रयुक्त कंक्रीट, बालू और सरिया की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है। साथ ही, ढलाई के लिए आवश्यक मटेरियल को स्थानीय रूप से तैयार करने के बजाय दूर से लाकर प्रयोग किया जा रहा है, जिससे गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि पुल निर्माण के दायरे में आने वाले किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो राज्य सेतु निगम के खिलाफ व...