गिरडीह, सितम्बर 24 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के करीबांक पंचायत के लोरिया और भलुआ गांव स्थित जोरिया नदी में निर्माणाधीन पुल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त पुल निर्माण में संवेदक के द्वारा अनियमितता बरती गई है। बता दें कि मंगलवार सुबह करीबांक पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो पंचायत अध्यक्ष मनेश्वर सोरेन के नेतृत्व में लोरिया और भलुआ के सैकड़ों ग्रामीण जमा हुए और संवेदक के द्वारा अनियमितता बरते जाने पर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण पुल में जारी अनियमितता को बंद करो सहित अन्य नारे लगा रहे थे। ग्रामीणों में झामुमो पंचायत सचिव कासिम अंसारी, भलुवा के मुन्ना हांसदा, गणेश हेम्ब्रम, चिनकू हांसदा, बाबू जान हेम्ब्रम, नुनूलाल सोरेन, प्रधान सुखू हांसदा, उर्मिला हांसदा,...