भभुआ, जून 28 -- भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में सुवरा नदी में बनना है समानांतर पुल सिंगल लेन होने की वजह से मेला के दौरान लग जाता है वाहनों का जाम (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ के सुवरा नदी के सिंचाई पुल के पास अबतक समानांतर पुल का निर्माण नहीं कराया जा सका। ऐसे में इस वर्ष भी कांवरियों व अन्य श्रद्धालुओं को रोहतास जिले के चेनारी स्थित गुप्ताधाम से भगवानपुर के मुंडेश्वरी धाम जाने में परेशानी होगी। सिंगल लेने होने की वजह से कांवरियों के वाहनों का पुल पर जाम लग जाता है, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है। इस पुल पर मेला के दौरान पुलिस की नियमित ड्यूटी भी नहीं लगाई जाती है। मालूम हो कि सावन मास में एक माह के लिए मुंडेश्वरी धाम में श्रावणी मेला लगता है। गुप्ताधाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों का जत्...