भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। जिले को मिर्जापुर से जोड़ने को पक्का पुल का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण की जद में आ रहे करीब ढ़ाई सौ किसानों से साढ़े से तीन हेक्टेयर यानि करीब 14 से 15 बीघे जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसे लेकर गत माह में डीएम ने संबंधित अफसरों के साथ बैठक करके निर्देश भी दिया था। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गत वर्ष ही गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर और मिर्जापुर के जोपा गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण को करीब 339 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का काम किया था। इन दिनों पुल का निर्माण कार्य मिर्जापुर जिले में कराया जा रहा है। अब भदोही जिले में भी कार्यदायी संस्था सेतु निगम ने काम को शुरू करने की कवायद को शुरू किया है। सहायक अभियंता सेतु निगम ने बताया कि बिहरोजपुर के पास 40 गाटों में करीब 250 किसानों की जमीन ली जाएग...