उरई, जुलाई 30 -- उरई, संवाददाता। जन संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में व्यापारियों ने दूसरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर कहा कि अस्थाई सड़क बंद होने से वहां का व्यापार चौपट हो गया है। वहीं ठेकेदार द्वारा धीमी गति से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन जन संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में व्यापारियों का धरना जारी रहा। व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर जमकर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। धरना देते हुए सपा पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने कहा सुहाग महल के पास बनने पुल धीमी गति से बनने से वहां के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो रहा है। वहीं मोहल्ले वालों को भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गिरेंद्र सिंह ने कहा कि शहर से बस स्टैंड तक जाने के लिए 5 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बस ...