किशनगंज, मई 16 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कनकई नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव व गतिरोध की स्तिथि अबतक बनी हुई है। बहादुरगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र निसन्दरा व अन्य गांव टोलों के लोगों के द्वारा पुल का निर्माण असुरा घाट व निसन्दरा घाट के बीच में कराने को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। निसन्दरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बाबर अली ने बताया कि हमलोगों की मांग है कि पुल का निर्माण असुरा घाट व निसन्दरा घाट के बीच हो । ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को डीएम विशाल राज से मिल वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया,ग्रामीणों व प्रदर्शनकारियो की मांग पर डीएम विशाल राज ने गुरुवार को प्रस्तावित पुल निर्माण क्षेत्र का जायजा अधिकारियों के साथ लिया । इस बाबत जिप सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने बताया कि डीएम ने...